Salman khan Net Worth in 2023 : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म किसी का भाई किसी का जान बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पायी और हालात ये है कि महज सात दिन बाद फिल्म को दर्शकों का टोटा हो गया है और कमाई खत्म हो चुकी है। सलमान खान ने लम्बे से से बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी हिट नहीं दी है और कई फिल्म समीक्षकों का कहना है कि अब सलमान खान का स्टारडम कमजोर हो चला है। भले ही सलमान खान की फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो रही हो पर उनकी ब्रांड वैल्यू और नेट वर्थ में कोई कमी नहीं आयी है।
क्या आप जानते हैं सलमान खान का पूरा नाम क्या है
2023 तक सलमान खान के पास करीब $ 350 मिलियन का नेट वर्थ है ( Salman khan Net Worth in 2023 )। 2023 की बात की जाए तो भारत के सभी बॉलीवुड अभिनेताओं में सलमान तीसरे सबसे अमीर स्टार हैं। बहुत से फैंस शायद ये भी नहीं जानते की सलमान खान का पूरा नाम क्या है। तो बता दें, सलमान खान का पूरा नाम Abdul Rashid Salim Salman Khan है। सलमान खान फ्लॉप फिल्मों के बावजूद एक साल में करीब 220 करोड़ रूपए की कमाई करते है। सलमान खान ने भारत और विदेशों में कई रियल एस्टेट सेक्टर में इन्वेस्टमेंट किया हुआ है और मुंबई में वो जिस घर में रहते है उसका नाम गैलेक्सी अपार्टमेंट है। सलमान खान के इस अपार्टमेंट की कीमत करीब 114 करोड़ रूपए है।
सलमान खान की कमाई में नहीं आयी है कोई कमी
सलमान खान के पास गाड़ियों का लम्बा काफिला है और हाल ही में गैंगस्टरों से धमकी मिलने के बाद उन्होंने बुलेट प्रूफ निसान पैट्रॉल एसयूवी कार खरीदी है। इसके अलावा उनके पास रोल्स रॉयस, एक मर्सिडीज-बेंज जीएल क्लास, एक रेंज रोवर, एक लेक्सस, एक बीएमडब्ल्यू एक्स6, एक ऑडी आरएस7, एक टोयोटा लैंड क्रूजर, समेत और कई शानदार कारें है। साथ ही उनकी कमाई के बारे में और बात की जाए तो ब्रांड एंडोरस्मेंट से सलमान खान करोडो की कमाई करते है।सलमान खान एक विज्ञापन के करीब 6 - 7 करोड़ रूपए की फीस चार्ज करते है। सलमान खान एक अभिनेता होने के साथ - साथ निर्माता भी है। कई बड़ी फिल्मों के अलावा वो कपिल शर्मा शो जैसे टीवी प्रोग्रामों के भी निर्माता है। सलमान खान चैरिटी करना भी काफी पसंद करते है और उन्होंने बीइंग ह्यूमन के नाम से ट्रस्ट बनाया हुआ है जो गरीबों की मदद के अलावा जरुरतमंदों के लिए मेडिकल सहायता भी उपलब्ध कराता है। (Salman khan Net Worth in 2023 )